शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रकिया शुरु,सुरक्षा के किए गए पुख्ते इंतजाम

खबरें अभी तक। जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रकिया शुरु हो गई है। चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 1416 पोलिंग कर्मचारी और 1022 पंजाब पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं।

समूचे विधानसभा क्षेत्र में ई.वी.एम. मशीनों के साथ वी.वी.पैट मशीनें भी लगाई गई हैं। मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा स्वतंत्र कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। चुनावों के चलते 28 मई को शाहकोट क्षेत्र में छुट्टी का ऐलान किया गया है।