हिन्दु विवाह अधिनियम में बदलाव करवाने के लिए हुई पंचायत

ख़बरें अभी तक। महम चैबीसी के एतिहासिक चबूतरे पर महम चैबीसी अठगामा पंचायत के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता 36 बिरादरी के अध्यक्ष मण्डल ने की. पंचायत संयोजक शमशेर खरकड़ा ने कहा कि समाज में बहुत सी कुरितियां फैल चुकी हैं जिनको समाप्त करने के लिए समाज को पहल करनी पड़ेगी. उसी कड़ी में आज महम चैबीसी के चबूतरे पर महापंचायत का आयोजन किया गया है. पंचायत में महम हलके अलावा बादली,कलानौर,मुण्ढाल,बास,नारनौदं,गोहाना,रोहतक,किलाई हलके सहित झज्जर से भी लोगों ने पंचायत में हिस्सा लिया.

शमशेर खरकड़ा ने कहा कि पंचायत का मुख्य मुद्दा यह है कि समगौत्र, गांव की गांव में व गुहाण्ड में शादी पर पाबंदी होनी चाहिए. भाग कर शादी करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हों न की मां बाप के ऊपर. ऐसे रिश्ते अवैध करार दे दिए जाएगें तो समाज में बदलाव आएगा. खरकड़ा ने बताया कि सरकार से मांग की जाएगी कि एक गौत्र,गाम व गुहाण्ड में शादी पर पाबंदी हो. वहीं डीजे व अन्य सामाजिक कुरितियों के खिलाफ भी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया. वहीं पंचायत में हिन्दु विवाह अधिनियम में बदलाव के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल व केन्द्रीय कानून मंत्री से मिलकर इस कानून में बदलाव की मांग की जाएगी. आज का हिन्दु विवाह अधिनियम समाज को भ्रमित व गन्दा करने वाला है. कानूनी तौर पर सगे बहन भाई भी शादी कर सकते हैं. खरकड़ा ने कहा कि हरियाणा व उतर भारत में एैसा नहीं चलता. यहां संस्कृति व परम्पराएं अलग हैं. उन्होनें इंटरनैट पर टीवी व सिनेमा की तरह पाबंदी लगाने की मांग की. इस दौरान शमशेर खरकड़ा के अलावा पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण विभाग के चेयरमैन रामचन्द्र जांगड़ा भी मौजूद रहें.