आज होगा जनमंच कार्यक्रम का आयोजन

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में हर महीने के पहले रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों से जुड़ी शिकायतों का 10 दिन  निपटारा किया जाएगा। शनिवार को शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों और सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों को प्रत्येक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। जनमंच योजना से लोक शिकायतों के निवारण में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल लोगों के लिए शुरु की गई कल्याणकारी योजनाएं का समय पर लाभ मिलेगा , बल्कि इससे वांछित नतीजे भी  सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि जनमंच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रबार आयोजित किए जाएंगे और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इनका गठन निर्वाचन क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्रों में किया जाए, ताकि वहां के लोगों की शिकायतों का निवारण उनके घर के नजदीक सुनिश्चित हो सके।