परिवहन मंत्री ने प्रतिमा जम्वाल को दी बधाई

खबरें अभी तक। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने नाभिका सागर परिक्रमा अभियान पूर्ण करने के पश्चात वापिस लौंटी प्रतिमा जम्वाल को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि उनके इस सफल अभियान से जहां प्रदेश का सम्मान बढ़ा है वहीं उन्होंने इस अभियान को पूर्ण कर नारी शक्ति का परिचय भी दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुल्लू जिला से सम्बन्ध रखने वाली प्रतिमा जम्वाल इस अभियान को पूरा कर प्रदेश की बेटियों के लिए साहसिक गतिविधियों व अन्य खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
श्री ठाकुर ने प्रतिमा जम्वाल के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को भी दूरभाष कर प्रतिमा की सफलता पर उन्हें बधाई दी। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और इस दिशा में सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं।उन्होंने इस प्रकार की प्रतिभाओं के उचित सम्मान व प्रोत्साहन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।