पुलिस फायरिंग के दौरान हुई मारे गए प्रदर्शनकारियों के समर्थन में विपक्षी दलों ने किया बंद का एलान

खबरें अभी तक। तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की फायरिंग में मौत के खिलाफ तमिलनाडु की राजनीति गर्म है। प्रदर्शन के दौरान 13 लोगों की मौत हुई थी। विपक्षी दलों ने आज पुलिस फायरिंग के खिलाफ राज्य में बंद का एलान किया है। कांग्रेस ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने की मांग करते हुए पड़ोसी गांवों के लोगों पर पुलिस ने मंगलवार को गोलियां चलाई थीं। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।

डीएमके की नेता कनिमोझी ने केंद्र की सरकार पर तमिलनाडु सरकार पर नियंत्रण रखने और इसे रिमोट से संचालित करने का आरोप लगाया है। कनिमोझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण के कारण ही राज्य में स्टरलाइट फैक्ट्री आगे बढ़ने में कामयाब हुई है। मुख्यमंत्री पलानिसामी के इस्तीफे की मांग हो रही है। विपक्षी दलों ने कहा कि ये बात सबके सामने आनी चाहिए कि पुलिस को किसने गोली चलाने का आदेश दिया, जिससे तूतीकोरिन में 13 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।