कृषि मंत्री ने पीने के पानी की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से ली फीड बैक

ख़बरें अभी तक। झज्जर- हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गर्मी में गांवों और शहरों में पीने के पानी की आपूर्ति  को सुनिश्चित करने के लिए विभाग के अधिकारियों से फीड बैक ली. धनखड़ ने सभी गांवों के हिसाब से पूरी जानकारी ली और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी को पीने का स्वच्छ उपलब्ध कराने में कोई भी कौताही नहीं बरतें.

पशुओं के पीने के पानी के लिए जिले भर के तालाबों में समय पर पानी की आपूर्ति पर्याप्त रहे, इसके लिए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने सिंचाई विभाग के जिले के तमाम अधिकारियों से मीटिंग की. वहीं हर गांव के तालाब की स्थिति के बारे में कृषि मंत्री ने फीड बैक लिया और कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

वहीं हरियाणा के पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने झज्जर के संवाद भवन में  दीनबंधु सर छोटूराम ग्रामोदय योजना के तहत ग्रामीणों के बीच बैठकर गांव के विकास की योजनाओं पर चर्चा की. धनखड़ ने बताया कि गांव के विकास के रुप में अर्बन मिशन, महाग्राम योजना, आदर्श ग्राम योजना, ग्रामीण विकास योजना सहित अन्य योजनाओं से गांव का  विकास  कराया जा रहा है.