अगले पांच दिन और ज्यादा तपाएगी गर्मी, तेज हवाओं के साथ लू चलने के आसार

खबरें अभी तक। हिसार में लगातार गर्मी बढ़ती जा रहा ही है इस गर्मी के कारण गर्म हंवाए लू ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्य हो गया है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्लाय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा. राज सिंह ने कहा कि आने वाले चार पांच दिनों तक गर्म लू चलने की संभावना है इसलिए गर्मी को ध्यान में रखते हुए अपना बचाव जरुर करे।
उन्होंने बताया कि हिसार में तापमान 44 डिग्री तक पहुच गया है इसलिए अत्यधिक गर्मी को देखते पानी का इस्तेमाल करके और मुंह पर कपडा ढक कर आवश्य चले। उन्होंने किसानो सलाह देते हुए कहा कोटन फसल में पानी जरुरत होती है इसलिए खेतों में पानी लगाते रहे।
गर्मी पर स्थानीय लोगों की बाइटे