तमिलनाडु में अफवाहों से भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद

खबरें अभी तक।  तमिलनाडु की सरकार ने भड़काऊ संदेश और अफवाहों के फैलने पर रोक लगाने के लिए बुधवार को थोथुकुड़ी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव ने इंटरनेट सेवा देना वाले ऑपरेटरस् को बुधवार रात से 27 मई के बीच इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिया हैं। स्टरलाइट तांबा संयंत्र को स्थायी रूप से बंद करने को लेकर जारी हिंसा के मद्देनजर राज्य में पहली बार इंटरनेट सेवा रोकी गई है।

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार के संज्ञान में यह बात आई है कि स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को थोथूकुड़ी में पुलिस की गोली से कुछ लोगों के मारे जाने संबंधी भडकाऊ संदेश सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है। जिससे 20 हजार लोग एकत्र हो गये और ङ्क्षहसा भड़की। इतनी बड़ी भीड़ सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से एकत्र हुई।। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाए जाने की सत जरूरत पड़ती है।