अब केवल रात में ही टी.वी पर आएंगे कंडोम के ऐड

खबरें अभी तक। एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने बड़ा फैसला लिया है मीडिया सूत्रों के मुताबिक ASCI ने कहा है कि जल्दी ही कंडोम के विज्ञापनों से सिर्फ रात में ही टेलीकास्ट किया जाएगा, ऐसे में इन विज्ञापनों को दिन में नहीं देखा जा सकेगा.कहा जा रहा है कि हाल ही में आए सनी लियोनी और बिपाशा बसु के कंडोम के विज्ञापनों के कारण पनपे विवाद के बाद ये किया गया है यानि साफ है कि अब ऐसे विज्ञापनों को दिन में नहीं देख पाएंगे.

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) के इस फैसले के बारे में ‘इंडिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि जल्द ही कंडोम के विज्ञापन रात 10 बजे के बाद और सुबह को 6 बजे से पहले ही टेलिकास्ट किया जाएगा.

कंडोम के टीवी विज्ञापनों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है-

खबर है कि इससे पहले महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने कंडोम के विज्ञापनों को लेकर आई शिकायतों पर ASCI को समीक्षा करने के लिए कहा था. वहीं पिछले कुछ दिनों से कंडोम के टीवी विज्ञापनों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.

पहले सनी लियोनी के एक एड को लेकर बवाल हुआ था और उसके बाद पति करण सिंह ग्रोवर के साथ बिपाशा बसु के कंडोम विज्ञापन कर भी खूब हंगामा हुआ.

इस तरह के विज्ञापनों को सिर्फ अडल्ट्स के लिए ही बनाया जाता
काफी शिकायतों को देखते हुए ASCI ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय को इस बारे में बताते हुए लिखा, ‘हमारा सुझाव है कि मंत्रालय सभी टेलीविजन चैनल्स को आदेश दे कि कंडोम के विज्ञापनों को रात 10 बजे और सुबह 6 बजे से पहले ही प्रसारित किया जाए क्योंकि इस तरह के विज्ञापनों को सिर्फ अडल्ट्स के लिए ही बनाया जाता है.’

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने ASCI को इस शिकायत पर समीक्षा करने के लिए कहा था. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें थीं कि सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ में कंडोम के विज्ञापनों को दिखाने जाने पर आपत्ति जताई थी.