27 मई को रोहतक में होगी प्रदेश स्तरीय बैठक, सरकार के खिलाफ़ होगी रणनीति तैयार

ख़बरें अभी तक। कर्मचारी महासंघ और सरकार के बीच फिर से सहमति बनती नहीं दिखाई दे रही. कर्मचारियों का आरोप है कि कुछ मांगों को छोड़कर मुख्य मांगों पर सरकार बचती नजर आ रही है. इसी को लेकर 27 मई को रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक होगी. जिसमें सरकार के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी.

कर्मचारी महासंघ और सरकार एक बार फिर से आमने सामने

कर्मचारी महासंघ और सरकार आमने सामने आने की कगार पर नजर आ रहे है. कर्मचारियों का आरोप है सरकार से पिछले महीने जो वार्ता हुई थी उसमें कुछ एक मांगो को छोड़कर मुख्य मांगों को नजर अंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता के लिए तो बुलाती है लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया जाता. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली 27 मई को रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि 27 मई को सरकार के खिलाफ रणनीति भी तय की जाएगी.