अब लाइसेंस और वाहन पंजीकरण में लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। पंचकूला स्थित ई-दिशा केंद्र का नवीनीकरण कर उसका नाम बदल कर सरल केंद्र किया गया है. सरल केंद्र का उद्घाटन विधायक पंचकूला ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया. वहीं विधायक ने सरल केंद्र में एक-2 काऊंटर पर जाकर निरीक्षण किया. इस बारे जानकारी देते हुए गुप्ता ने बताया कि अब सरल केंद्र से ही सीधे 314 विभागों से संबंधित कार्य एक ही छत के नीचे होंगे. उन्होंने बताया कि सरल केंद्र में सारथी और वाहन दो सब काऊंटर बनाए गए हैं जिनके अंतर्गत वाहन पंजीकरण व चालक लाइसेंस बनाए जाएंगे इसके साथ ही सरल केंद्र में ऑनलाइन टोकन कांऊटर भी बनाया गया है जोकि पूर्णतया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी और दलालों से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने एसडीएम को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया यह कदम सराहनीय है.

वहीं इस बारे जानकारी देते हुए जिला आयुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि पंचकूला स्थित ई-दिशा केंद्र का नवीनीकरण कर लोगों को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरल केंद्र बनाया गया है. इसके अंतर्गत लगभग रोजमर्रा की जरूरतों से संबंधित कागजातों को बनवाने संबंधित कार्यों को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब लाइसेंस और वाहन पंजीकरण में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी वहीं अब फर्जी तरीके से लाइनों में लगकर टोकन लेकर लाइसेंस बनवाने वाले दलालों पर भी काबू पाया जा सकेगा. वहीं लोगों के बैठने के लिए प्रबंध किए गए हैं तथा यह सरल केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा.