पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम

ख़बरें अभी तक। महेंद्रगढ़ शहर में पानी की समस्या बनी हुई है इसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर को 20 जोनो में बांटा हुआ है. शहर में एक दिन 10 जोन को पानी दिया जाता है और दूसरे दिन दूसरे 10 जोन को पानी दिया जाता है. मतलब शहर के उपभोक्ताओं को एक दिन छोड़ कर पानी दिया जाता है. लेकिन पूरे शहर में पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है. पहले उपभोक्ताओं को एक दिन में एक घंटा पानी एक लाइन में छोड़ा जाता था. लेकिन पानी की समस्या को देखते हुए अब शहर में एक साईड एक लाईन में 50 मिनट पानी छोड़ा जाता है. ऐसे में इस गर्मी के मौसम में शहर में पानी की समस्या तो बनी हुई है और गर्मी में पानी की खपत दोगुना हो रही है.

वैसे तो पूरे शहर में इस गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन एक महीने से कुछ मोहल्लों में पानी की समस्या ज्यादा बनी हुई है. लोग कर्मचारियों व अधिकारियों को पानी को लेकर काफी कोस रहे है. परेशान लोगों ने बताया की घरों में पिने के लिए पानी नहीं है जिससे बड़े व बूढ़े तथा बच्चे परेशान हो रहे है, लोगों का कहना है कि इसके बारे में अनेको बार प्रशासन से कह चुके है लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की उसके बाद आज हारकर हमें यह कदम उठाना पड़ा.