शिक्षामंत्री ने सुनी लोगों की समस्याए, दूर करने के दिए निर्देश

खबरें अभी तक। भिवानी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने की. बैठक में कई गांव में बनी पेयजल की समस्या पर सुनवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए है कि. गर्मी के मौसम के चलते समुचित पेयजल के साथ साथ मवेशियों के लिए भी पानी का प्रबंध होना चाहिए.

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई और बिजली निगम के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने को कहा. साथ ही  शिक्षा मंत्री ने नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए नियमित रूप से पुलिस को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए.