गुजरात चुनाव : पहले चरण में दोपहर 5 बजे तक 56.61 फीसदी वोटिंग

खबरें अभी तक। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार दोपहर 4 बजे तक 56 फीसदी मतदान हो चुका है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बाहर देखा जा सकता है. निर्वाचन आयोग को पोरबंदर में ईवीएम मशीनों के ब्लूटथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतें मिली हैं.

लोग अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. 89 निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ी हैं. दोपहर तक अमरेली में 32 फीसदी, भावनगर में 33, कच्छ में 29, मोरबी में 33, राजकोट में 35, जामनगर में 32, द्वारका में 27, पोरबंदर में 28 और गिर सोमनाथ में 30 फीसदी मतदान हुआ.

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शिकायत की कि जब वह पोरबंदर जिले के मोधवाड़ा गांव में वोट डाल रहे थे तो मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.