HBSE 10th Result 2018: दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित

HBSE 10th Result 2018: हरियाणा बोर्ड HBSE 10th Result 2018 के नतीजे जारी कर दिए. शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दसवीं के नतीजे किए घोषित. दसवीं क्लास में रेगुलर मोड से एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स में से 51.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इलके अलावा ओपन स्कूलिंग के माध्यम से एग्जाम दिए 66.73 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल रेगुलर में लड़कों के बजाए लड़कियों ने बाजी मारी है. इसके अलावा दसवीं के रिजल्ट में इस साल शहरी स्टूडेंट्स के मुकाबले ग्रामीण स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है.

दसवीं में नवदुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद के कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कार्तिक ने 498 अंक हासिल किए है. दूसरे स्थान पर जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेलीना यादव, सरस्वती उच्च विद्यालय सिरसा की सोनाली और सरस्वती उच्च विद्यालय सिरसा के हरिओम रहे. वहीं एसएमबी गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला की रिया, पारस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ की प्रीती और टैगोर स्कूल देवी मूर्ति कालोनी की जिज्ञासा तीसरे स्थान पर रहे.

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स Haryana Board Of School Education की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in या hbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल HBSE Class 10 exam 2018 8 मार्च को शुरू हुए थे और  31 मार्च को खत्म हुए थे. जिसमें 388205 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 143676 लड़कियां और 175166 लड़के थे. इसके अलावा 55654 स्टूडेंट्स ने दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.