हुड्डा रथ यात्रा पर उठाए सवाल, साईकिल सही चलेगी या रथ

खबरें अभी तक। सांसद दुष्यंत चैटाला ने की इनेलो और बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और हुड्डा की रथ यात्रा पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये फैसला तो कांग्रेस पार्टी तय करेगी ‘साईकिल सही चलेगी या रथ चलेगा’.  साथ ही हरियाणा की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया है और आज तक सरकार ने किसी भी युवा को रोजगार नहीं दिया है और साथ ही राहगीरी की शुरूआत तो अच्छी बात है लेकिन हम तो तब मानेंगे जब मुख्यमंत्री राह पर बैठे युवओं को रोजगार देंगे.

साथ ही बताया कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ लेवल पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे है. पार्टी के लिए प्रोप्त्साहन बढाने का काम कर रहे है. साथ ही यह भी दावा किया कि अगर हमारे युवा एक साथ होकर गठबंधन को मजबूत करेंगे तो वह समय अब दूर नहीं कि जब 1988 के जैसे लोकसभा में 10-10 और विधानसभा में 85 से अधिक में सीटें लेकर फिर से प्रचम लहरायेगें.