एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने शहर में चलाया सफाई अभियान

ख़बरें अभी तक। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर स्वंय उपमंडल अधिकारी जितेंद्र गर्ग ने कमान संभालते हुए शहर में सफाई अभियान चलाया. पुलिस प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को लेकर शहर के मुख्य स्थानों से सफाई करवाने के साथ ही कूड़ा उठवाया. वहीं इस दौरान नगरपालिका अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई. वहीं शहरवासियों से शहर को साफ रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की.

एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कहा कि नगरपालिका में ठेके पर चल रहे 38 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे जबकि अन्य 20 कर्मचारियों को साथ लेकर जेसीबी व ट्रैक्टरों से शहर के मुख्य स्थानों व बाजार में सफाई कराई गई है. शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करा दी गई है. नगरपालिका कर्मचारियों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि जितने भी नियमित कर्मचारी काम पर हैं उनसे सफाई व्यवस्था कराई जाए. नियमित सफाई हो और कहीं भी गंदगी के ढेर न लगे. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और वो स्वंय भी समय-समय पर सफाई व्यवस्था को चैक करेंगे.