हापुड़ के पदाधिकारियों की मांगें न पुरी होने पर अनोखा प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला इकाई हापुड़ के पदाधिकारियों ने अपनी मांग पूरी न होने पर आज अनोखा प्रदर्शन किया. संस्था के पदाधिकारियों ने  सर के बाल मुंडवाकर विरोध प्रदर्शन जताया. साथ ही नगर पालिका के चैयरमेन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. संस्था के पद्दधिकारियों  द्वारा पिछले दस साल से हापुड़ के पक्के बाग चौराहे का नाम बदल कर शहीद मेजर  आशा राम त्यागी करने की नगरपालिका से संस्था कर रही थी.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था हापुड़ इकाई पिछले 10 सालों से हापुड़ के पक्के बाग चौराहे का नाम अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी रखने की मांग कर रही थी. संस्था के पदाधिकारियों ने बताया नगरपालिका के सभी सभासदों ने  इस प्रस्ताव  पर  कोई आपत्ति भी नहीं उठाई. वहीं नगर पालिका चेयरमैन की दबंगई के चलते यह मामला अटका हुआ है. संस्था के पदाधिकारियों ने आज मुंडन करा कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया साथ ही नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप को बता दें शहीद मेजर आशा राम त्यागी ने भारत चीन युद्ध व भारत पाकिस्तान युद्ध मे अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें भारत पाक युद्ध मे शहीद होने के उपरांत महावीर चक्र से भी नवाजा गया था. वहीं संस्था के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो संस्था के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.