खेंतो में बचे अवशेषों में आग लगाने की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा

खबरें अभी तक। करनाल में खेंतो में बचे अवशेषों में आग लगाने की वजह से आज फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है.  यह हादसा बासा गांव के पास हुआ.  इस सड़क हादसे में दो की मौत और 10 के करीब मजदुर घायल हो गए, दरसल अभी कुछ देर पहले हरियाणा रोडवेज की बस बासा से करनाल की तरफ आ रही थी,  तभी खेतों में आग लगाने के कारण सड़क पर धुंआ-धुंआ जमा हो गया जिस कारण तेज रफ़्तार बस ने सामने से आ रही एक मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रोली को टक्कर मार दी.

इस लापरवाही के कारण दो की मौत हो गई और 10 के करीब मजदुर घायल हो गए ,मरने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे है ,वही घटना के बाद पुलिस ने मोके पर पंहुच कर आगे की जांच शुरू करदी है , लेकिन किसानों और तेज रफ़्तार बस चालक की लापरवाही के कारण दो गरीब मजदूरो की जिन्दगी चली गई , और पीछे छोड़ गए अपने परिवार को रोते बिलकते .