डीजल में लगा मिलावट का आरोप, सैंपल को भेजे जाएंगें जांच के लिए’

खबरें अभी तक। भिवानी के धनाना गांव के पास पेट्रोल पंप में मिलावटखोरी के विरोध में जमकर हंगामा किया गया. वाहन चालकों का आरोप है कि इस पेट्रोल पंप पर डीजल में आधे से ज्यादा पानी मिलाकर लूट की जा रही है. वाहन चालकों का कहना है कि डीजल में आधे से ज्यादा पानी होने का वाहन चालकों को तब पता चला जब उनके वाहन चलते चलते रुक गए. जिसके बाद ट्रेक्टर चालक, जेसीबी चालक यहां पहुंचे और हंगामा शुरु किया.

वाहन चालकों का कहना है कि यहां पर मिलावटखोरी का गोरखधंधा किया जा रहा है. जिससे वाहन खराब हो चुके हैं. उन्होंने प्रशासन और इंडियन ऑॅयल कंपनी से कार्यवाई की मांग की. डीएफएसओ नरेन्द्र कुमार का कहना है कि सीआईडी के साथ उन्होने मौके पर शिकायत के आधार पर डीजल के सैंपल लिए हैं. और सैंपल को मधुबन लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं मिलावट साबित होने पर पंप मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.