बल्लभगढ़ के एसडीएम ने प्रिंसिपल को ड्यूटी से किया रिलीव

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद- स्कूल में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं से नाराज बल्लभगढ़ के एसडीएम ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को उनके ड्यूटी से रिलीव कर दिया है. जवाब मांगे जाने पर एसडीएम को प्रिंसिपल संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया था. सफाई व्यवस्था को लेकर इस तरह का एक्शन पहली बार देखने को मिला है. SDM ने शिक्षा विभाग के निदेशक से मंजूरी लेकर प्रिंसिपल को ड्यूटी से रिलीव किया है और उनके बदले किसी दूसरे शिक्षक को पेंशन का चार्ज दे दिया है.

बता दें कि इस प्रिंसिपल के पास बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल के अलावा पलवल के सरकारी स्कूल का भी चार्ज था. SDM राजेश कुमार की माने तो उन्होंने स्कूल की कक्षाओं और स्कूल प्रांगण में गंदगी का आलम देखा था. उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा भी मौजूद थी. SDM ने बताया जब उन्होंने प्रिंसिपल नरेंद्र से स्कूल प्रांगण और कक्षाओं में फैली गंदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके पास दो चार्ज है. प्रिंसिपल की तरफ से एसडीएम को कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया था. SDM की माने तो उन्होंने शिक्षा विभाग के निदेशक से बातचीत की तो प्रिंसिपल को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया