हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 63.84 प्रतिशत रहा परिणाम

ख़बरें अभी तक। HBSE 12th Class Result 2018:  हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे आज दोपहर को घोषित कर दिए है. जिसमें विज्ञान संकाय में सूबे के हिसार जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल नगर की हिना और हॉली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूर्यनगर के नवीन ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है और वहीं महेंद्रगढ़ के गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्वीटी ने 489 हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं बाला जी सीनियर सेकेंटर स्कूल के धीरज यादव और बाबा उडाल देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक के साहिल ने 487-487 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

बता दें कि इस साल 2 लाख 22 हजार 388 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 1,41,973 परीक्षार्थी पास हुए. प्रदेश में पहली बार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एक साथ करवाई थी. इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड ने इस परीक्षा में काफी नकलचियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की थी, ताकि बोर्ड की परीक्षा नकल रहित और अकल सहित हो सके.बारहवीं क्लास के रिजल्ट आप Haryana Board Of School Education HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बता दें कि 12वीं का परीक्षा परिणाम इस बार 63.84 प्रतिशत रहा. वहीं पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 64.50 प्रतिशत रहा था. प्रदेश में पहली बार बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एक साथ करवाई थी. इन दोनों परीक्षाओं में लगभग 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड ने इस परीक्षा में काफी नकलचियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की थी, ताकि बोर्ड की परीक्षा नकल रहित और अकल सहित हो सके.

बता दें कि इस बार लड़कियों ने फिर बाजी मारी है, 72.38 फ़ीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई और लड़कों की पास प्रतिशतता  57.10 प्रतिशत  रही. वहीं  ग्रामीण तबके के विद्यार्थी हावी  रहे जिसमें  64.75 फीसदी ग्रामीण तबकों से पास हुए, शहरी इलाकों की पास प्रतिशतता  62.04 प्रतिशत रही. सरकारी स्कूलों के 63.62 फीसदी विद्यार्थियों की तुलना में निजी स्कूलों के 64.06  फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे . वहीं तीनों संकायों में लड़कियां आगे रही .