सफाई कर्मचारियों के पक्ष में उतरे विधायक करण सिंह दलाल

ख़बरें अभी तक। पलवल में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. वहीं कर्मचारीयों की हड़ताल को कांग्रेस के विधायक करण सिंह दलाल ने भी समर्थन दिया. कर्मचारियों को समर्थन देते हुए दलाल ने कहा कि नगर परिषद में सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों के साथ शोषण हो रहा है. कांग्रेसी विधायक ने कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. किसी भी कर्मचारी को सामान वेतन नही दिया जा रहा है. किसी को सात हजार, किसी को छह हजार दिए जा रहा है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सामान वेतन दिया जाए तथा जिन कर्मचारियों को पिछले दो-तीन महिने से वेतन नही मिला है उन्हें वेतन दिया जाए, आबादी के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती किए जाए और पुराने कर्मचारियों को पक्का किया जाए.

वहीं कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल का कहना है कि उनकी मांगें जायज है और ये मांगें सरकार के घोषणा पत्र में भी थी इन्हें पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जब शहर में चारों तरफ गंदगी के ढ़ेर लगे हुए तो भाजपा का सफाई अभियान कहां गया, जो भाजपा नेता फोटो खिंचवाने के लिए हाथों में झाडू लेकर खड़े हो जाते थे आज पलवल को स्वच्छ बनाने के लिए पिछे क्यों है. उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा में उठाऐंगे और पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे. दलाल ने कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों को जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस के सभी 17 विधायक हमेशा उनके साथ खड़े नजर आऐंगे.