उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग, बेसुद है प्रशासन

खबरें अभी तक। श्रीनगर के जंगलों में लगी आग अब गांव तक पहुंच गई है। खोला गांव वाले खुद आग बुझान में लगे हुए हैं। गांव वालों ने आरोप लगाया है कि कल दोपहर दो बजे वन विभाग को आग की खबर दी गई थी। लेकिन वन विभाग का एक भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जंगल में लगी आग पहले तो सड़क तक और फिर पास के खोला गांव तक पहुंच गई है।

गांव को आग ने चारें तरफ से घेर रखा है जिससे सारे गांव वाले दहशत में आ गए हैं। इस आग के बारे में वन अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि वन विभाग के पास सिर्फ छह कर्मचारी हैं। जिसकी वजह से तुरंत आग बुझाना मुमकिन नहीं है।

इस आग से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है। सात किलोमीटर दूर खोला गांव चारों तरफ से आग से घिर गया है। ग्राम प्रधान का कहना है कि वह दिन के दो बजे से वन विभाग को कॉल कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिल रही है।