गेंहू की खरीद करने के सरकार के वायदे हुए फेल

खबरें अभी तक। झज्जर- बेशक प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के साथ-साथ खादय आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज किसानों की सरसो व गेंहू की फसल का एक-एक दाना खरीदने का वायदा करने के साथ-साथ दावा भी कर रहे हो लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई ही है कि किसान आज भी अपनी फसल की खरीद को लेकर न सिर्फ परेशान है बल्कि उसे अपना आक्रोष जाहिर करने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ा.  साथ ही अपना आक्रोष जाहिर करने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा और शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करनी पड़ी.

इस दौरान नाराज इन किसानों ने सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के निवास स्थान का घेराव करने का भी प्रयास किया. लेकिन झज्जर की अनाज मंडी में गेहू उठान और सरसों की खरीद की समस्या जो की त्यों बनी हुई है किसानों और आढ़तियों की सुनने वाला कोई नहीं है. सरसों से भरी ट्रॉली किसान आए दिन झज्जर  मंडी में लेकर पहुंचता है लेकिन खरीद नहीं की जा रही. किसानों को अपनी भरी ट्रॉली मायूस होकर वापिस ले जानी पड़ रही है

आप को बता दें की झज्जर अनाज मंडी में कई दिनों से सरसो की खरीद बंद की हुई है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. झज्जर की अनाज मंडी में किसान अनशन पर बैठा है. वहीं किसानों का कहना है कि जब तक किसान का एक-एक दाने का उठान व् सरसों की खरीद सरकार द्वारा की नहीं जाती अनशन जारी रहेगा