सिंचाई मंत्री महेंद्र ठाकुर ने करोड़ों रुपये की कईं परियोजनाओं का शिलान्यास किया

खबरें अभी तक। पांवटा साहिब पहुंचे हिमाचल के सिंचाई मंत्री महेंद्र ठाकुर ने करोड़ों रुपये की कईं परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. महेंद्र ठाकुर ने पांवटा साहिब की नवादा पंचायत में 2 करोड़ 31 लाख रुपये की पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 97 लाख रुपये की अन्य योजनाओं की आधारशिला भी रखी.

जिनमें सिंचाई योजना नारीवाला, किशनपुर, किरतपुर भगवानपुर, फूलपुर और भडाणा क्लाथा योजना के लिये 72 लाख रूपये देने की घोषणा करने के अलावा इन्हें चार महीने में पूरा करने के आदेश दिए. इसके अलावा सिंचाई मंत्री महेंद्र ठाकुर ने रूदाणा और  किलोड़ की उठाऊ पेयजल योजना के लिये 25 लाख देने की भी घोषणा की. इस दौरान महेंद्र ठाकुर ने सूबे की बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की.