बीएस येद्दयुरप्पा को राज्‍यपाल ने दिलाई मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

खबरें अभी तक। कर्नाटक में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच गुरुवार की सुबह बीएस येद्दयुरप्पा को राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और प्रकाश जावड़ेकर राजभवन में मौजूद रहे। बतौर मुख्‍यमंत्री येद्दयुरप्पा की यह तीसरी पारी है।

उधर, बेंगलुरु स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजभवन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह को साफ देखा जा सकता है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजभवन पहुचें। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद नहीं थे।

राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए निकलते समय रास्ते में येद्दयुरप्पा ने राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन  पूजन किया। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा शपथ ग्रहण समारोह के बाद सदन में बहुमत साबित करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी के विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण की।