बिजली विभाग की लापरवाही से करीब दो दर्जन लोग घायल

खबरें अभी तक। आपको बता दें जिला उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के गांव हैबतपुर में खराब ट्रांसफार्मर बदलकर विधुत विभाग द्वारा  एक 63 किलोवाट का नया ट्रांसफार्मर रखा गया जो जरजर था जिसमें कर्मियों की लापरवाही के चलते विधुत आपूर्ति चालू होते ही पूरे गांव में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने लगा जिससे घरों में लगे उपकरण जलने लगे। जैसे ही ग्रामीणों द्वारा उन्हें बन्द करने हेतु किसी भी विधुत उपकरण को हाथ लगाया गया वे लोग करेंट की चपेट में आकर झुलसते गए और पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

इस घटनाक्रम में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गए। सभी झुलसे लोगो को परिजनों द्वारा नगर की सी एच सी समेत कई प्राइवेट दवाखानों पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। विभागीय कर्मियों की लापरवाही के चलते पूरे गांव में दौड़ी हाईवोल्टेज करेंट से दर्जनों लोगों के झुलसने को लेकर ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त।