ट्रक की चपेट में आने से दंपत्ति की दर्दनाक मौत

खबरें अभी तक। कोतवाली क्षेत्र के दरवेश पुर गांव के सामने एक बाइक सवार दंपत्ति के ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर के 2 घंटे से अधिक समय तक रोड पर जाम रखा  तथा जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे दुर्घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी चंदौली तहसीलदार चंदौली सीओ सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण  किसी भी कीमत पर मामने को तैयार नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एआरटीओ के अवैध वसूली के चलते आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं चूंकी यह मार्ग  काफी सकरा है इस वजह से ट्रक वाले रोड पर ही ट्रक खड़ा करके भाग जाते हैं जिसकी वजह से मोटरसाइकिल सवार और पैदल जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है वहीं ग्रामीणों ने गांव के सामने स्पीड ब्रेकर भी बनाने की मांग की है वहीं सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल ने किसी तरह से समझा-बुझाकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । वही माहौल तनावपूर्ण लेकिन पुलिस के नियंत्रण में है ।