अब फरजी सुचनाएं देने वालों पर भी नकेल कसेगी यू.पी पुलिस

खबरें अभी तक। कई बार हंसी मजाक में या शरारत में लोगों को पुलिस स्टेशन फोन करक के झूटी सूंचनाएं देते देखा होगा और जब पुलिस मौकाए वारदात पर जाती है तो कुछ नहीं मिलता, लेकिन यू.पी पुलिस अब ऐसा और होने नहीं देगी. यूपी पुलिस ने अपना एक ट्विटर हैंडल बनाया है, जिसका नाम है यूपी पुलिस वायरल चेक. # Uppoliceviralcheck ट्विटर हैंडल के जरिए यूपी पुलिस तमाम अफवाहों, वायरल हो रही खबरों और वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो से निपटेगी.

फर्जी खबरों की वजह से हुए कई दंगे-

राज्य पुलिस का ये नया प्रयोग है, जिसमे वायरल हो रही खबरों की रियलिटी चेक की जा सकती है. यह ट्विटर हैंडल इसलिए भी अहम है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फर्जी ऑडियो और वीडियो के आधार पर दंगे हो गए. कई जिलों में कर्फ्यू की नौबत आ गई. ऐसे में यूपी पुलिस का यह ट्विटर हैंडल फर्जी खबरों का एनकाउंटर करेगा.