प्रशासन द्वारा किसानों से किये गए लंबे-चौड़े दावों की खुली पोल

खबरें अभी तक। अनाज बेचने के इस फसली मौसम में किसानों व आढ़तियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के बेशक शासन व प्रशासन ने लाख लंबे-चौड़े दावे किए हो. लेकिन हकीकत आज भी कोसो दूर है. न तो इस फसली सीजन में सम्बंधित विभाग मंडी में किसान व आढ़तियों की जरूरत पूरी कर पाया है और न ही उनकी फसलों का समय पर उठान किया गया है.

जिसका परिणाम यह है कि मंडी में गेहूं का उठान हुए कई दिन हो गए है और किसान भी अपना भुगतान पाने के लिए हर रोज मंडी में आढ़तियों के चक्कर काट रहे है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह हकीकत अपने शब्दों से वह किसान व आढ़ती बयां कर रहे जोकि इन परेशानियों से हर रोज दो-चार हो रहे है.

किसानों व आढ़तियों ने शासन व प्रशासन से मांग की है कि उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाए ताकि वह अपना कर्जा उतार सके। उन्होंने मंडी में खरीद शुरू करने व फसल का उठान करने की भी मांग प्रशासन से की है.