1994 के विधानसभा चुनाव जैसी जीत दोहराना चाहते हैं पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा

खबरें अभी तक। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक की सियासत में जेडीएस का प्रमुख चेहरा तो हैं ही साथ-साथ राज्य के सबसे बुजुर्ग नेता भी हैं। 85 वर्षीय पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के लिए इस बार का कर्नाटक विधानसभा चुनाव अस्तित्व बचाने का सवाल खड़ा है। इसीलिए वे इस चुनाव में लगातार सक्रिय हैं। देवगौड़ा एक बार फिर 1994 के विधानसभा चुनाव जैसी जीत दोहराने की कोशिश में है। बता दें कि 1994 में जनता दल ने कुल 224 विधानसभा सीटों में से 113 सीटें जीती थीं।

देवगौड़ा बसपा, एनसीपी के साथ मिलकर और ओवैसी के समर्थन के सहारे कर्नाटक की राजनीतिक लड़ाई जीतने की जुगत में है। देवगौड़ा ने अपने मूलवोट बैंक वोक्कालिगा समुदाय के साथ-साथ दलित और मुस्लिम को एक साथ साधने के लिए इस समीकरण को बनाया है। वे खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन उनके दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं।