पथ-विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

खबरें अभी तक। ऊना के जिला परिषद सभागार में शहरी विकास विभाग ने पथ-विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ शहरी विकास विभाग के निदेशक देवेंद्र गुप्ता ने किया. इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष अमरजोत सिंह बेदी भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ऊना में आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यशाला पथ-विक्रेताओं के लिए उत्तर भारत की पहली कार्यशाला है। इस कार्यशाला में ऊना के पंजीकृत करीब 200 रेहड़ी फड़ी लगाकर अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों ने हिस्सा लिया। शहरी विकास विभाग की ओर ऊना के बाद प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

उन्होने कहा कि निचले स्तर पर अपना व्यवसाय करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वालो को बसाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही, जिनकी जानकारी न होने के कारण यह लोग उसका लाभ नहीं ले पाते है। देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के माध्यम से इन लोगों को जागरूक किया जायेगा।