नगरपालिका कर्मचारियों के समर्थन में 15 मई को प्रदेश भर में प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। महेंद्रगढ़- आज नगरपालिका व फायर ब्रिगेड में कार्यरत कर्मचारियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. नगर पालिका कर्मचारी संघ संबंध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ तालमेल कमेटी और रोडवेज यूनियन ने किया समर्थन. हड़ताली कर्मचारी नगर पालिका में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हड़ताली कर्मचारियों की अध्यक्षता इकाई प्रधान राजबाला द्वारा की गई, नगर परिषद इकाई प्रधान राजबाला ने बताया कि कर्मचारियों को पक्का करने, पंजाब के समान वेतन, न्यूनतम वेतन 26000 लागू करने, ठेका प्रथा समाप्त करने सहित 18 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करवाने के लिए यह हड़ताल की गई है.

भाजपा सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र मैं इन मांगों को लागू करने का वादा किया था संगठन ने विभाग कि मंत्री व सरकार को बार-बार अवगत कराया था लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली विवश होकर हड़ताल पर जाना पड़ा. विभाग की मंत्री कविता जैन कह रही है कि कच्चे कर्मियों को कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा सकता कोर्ट ने रोक लगा रखी है माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि कच्चे कर्मचारियों पर पक्के कर्मचारियों के समान वेतन लागू किया जाए. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य कमेटी के सदस्य संदीप सांगवान ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का इंतहान ले रही है मांगों को शीघ्र लागू कर अपना वादा निभाए. नगर पालिका के कर्मचारियों के समर्थन में कल 15 मई को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा सरकार द्वारा जारी काले कानून की प्रतियों को कर्मचारियों ने आग के हवाले किया है. सभी मांगे लागू होने तक हड़ताल जारी रहेगी.