पानीपत में चोरों के हौंसले बुलंद, गिरोह के तीन सदस्य काबू

ख़बरें अभी तक। पानीपत सीआईए की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, बता दें कि तीनों आरोपी अंकित, मोनू और बेताब पानीपत के ही गांव महरणा के रहने वाले है, तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और 69 जिंदा कारतूस बरामद किए है, वहीं तीनों को आज कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.

पानीपत पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाले तीनों आरोपी पानीपत के गांव मेहराणा के रहने वाले अंकित मोनू और बेताब है. इन तीनों आरोपियों ने बीते दिनों पानीपत के अंदर अलग-अलग जगहों से 10 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. वहीं बीते दिनों में मॉडल टाउन इलाके से एक दुकान से 42 मोबाइल चुराए थे. लेकिन अब यह तीनों पानीपत सीआईए की गिरफ्त में है. तीनों आरोपियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी लेकिन इससे पहले किसी वारदात को अंजाम दे पाते पानीपत की सीआईए पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया और इन तीनों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और 69 जिंदा कारतूस बरामद की है वहीं आज इन तीनों को कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा ताकि इनसे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.