बिहार में अलर्ट के बाद आंधी और तेज बारिश का कहर

खबरें अभी तक। बिहार में आंधी तूफान और बारिश के अलर्ट के बाद कल देर रात भोजपुर जिले में भी अचानक भीषण आंधी और तेज बारिश का कहर देखने को मिला। जिले में कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गये। वहीं कई लोगों के छतों के छज्जे उड़ गए हैं। हालांकि इस पूरे क्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन आंधी और तेज बारिश आने की वजह से कल देर रात से ही पूरे जिले में बिजली व्यवस्था थप हो गई है। सुबह से ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली को दरुस्त करने में लगे हैं।

इस तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण आम जीवन जहां अस्त व्यस्त है वहीं बिजली ना होने के कारण पानी पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इस आंधी में सबसे ज्यादा नुकसान किसानो का हुआ है। आंधी ने शहर से लेकर गांवों में काफी तबाही मचायी है। शहर के रमना मैदान, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, गांगी, चंदवा सहित कई जगहों पर पेड़ गिर गये। वहीं बड़हरा, चरपोखरी, बिहिया, पीरो, शाहपुर, कोइलवर, सहार सहित सभी प्रखंडों में कई जगहों पर पेड़ गिरने की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। जहाँ काफी नुकसान हुआ है। कई झोंपड़ीनुमा घर व दुकानें भी तेज हवा के झोंके में उड़ गये। सड़कों पर जाम लगने की वजह से वाहन चालक बीच में फंसे रहे।