कन्नौज में आए तेज आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम

खबरें अभी तक। कन्नौज में आई तेज आंधी ने  जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया। यहां के तिर्वा तहसील के लाख बहोसी झील के किनारे खड़ी झाड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज आंधी के कारण आग इतनी तेजी से फैली की करीब 3 किलोमीटर का इलाका आग की जद में आ गया। दमकल की कई टीमें आग बुझाने में लगी हुई है।

तिर्वा तहसील के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल लाख बहोसी बर्ड सेंचुरी की झील के किनारे स्थित खड़ी सूखी झाड़ियों और बबूल में दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने की भनक वन विभाग को नहीं हुई। देर शाम जब तेज आंधी आयी तो आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते करीब तीन किलोमीटर के इलाके में आग भड़क उठी। यह देख आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गये और अपने खेतों में पड़े गेंहू के गठ्ठर हटाने लगे। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण अपने निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाया। सूचना के आधे घण्टे बाद फुनगी दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी हैं।  इंदरगढ़ के ही पंचायत भवन के पास खड़ा नीम का पेड़ भी तेज हवाओं से गिर गया। जिससे कन्नौज इटावा मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया है।