संभल में तेज आंधी तूफ़ान का कहर, ट्रेक्टर पर गिरा पेड़ कई लोग हुए घायल 1 की मौत

खबरें अभी तक। एक बार फिर आंधी-तूफान ने कहर मचा दिया। संभल में तेज आंधी तूफ़ान  में रोड़ पर चलते हुए ट्रेक्टर पर पेड़ गिरा ट्रेक्टर में सवार 14 लोग घायल  हो गए और एक की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में  भेजा गया है। 5 लोगों की हालत अब भी बेहद गंभीर बनी हुई है। संभल में आंधी-तूफान ने आज पुरे संभल में जगह-जगह पर अपना कहर बरपाया।

थाना जरीफ नगर के रहने वाला एक परिवार शाम को ट्रेकटर में सवार होकर अपने बच्चे का मुंडन कराने के लिए हरिबाबा बाँध गया और मुंडन करवा कर अपने घर वापस लोट ही रहा था की रास्ते में आंधी तूफ़ान ने अपना कहर बरपाया और लोगों से भरी चलती ट्रेकटर ट्रॉली पर पेड़ टूट कर गिर गया। ट्रेकटर ट्रॉली में 25 लोग सवार थे। जिसमें 14 लोगो  को गंभीर चोटे आयी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिनको 108 एम्बुलेंस और थाना पुलिस की मदत से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं 14 वर्षीय बच्चे की मोके पर ही मौत हो गयी। फिलहाल जिले का प्रशाशन के हाथ पाँव फूले हुए हैं।