फरीदाबाद: 5वें दिन भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी

ख़बरें अभी तक। फरीदाबाद- अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है. फरीदाबाद के महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति चौपाल में आज कर्मचारियों ने एक मीटिंग की. इस मीटिंग की अध्यक्षयता नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश शास्त्री और सर्व कर्मचारी संघ के जर्नल सेकेट्री सुभाष लाम्बा ने की. मीटिंग में फैसला लिया गया की हड़ताल को आज पांचवां दिन हो चूका है और अभी तक सरकार का कोई नुमाइंदा कर्मचारियों से बातचीत करने नहीं आया है. लेकिन सरकार की तरफ से कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर एस्मा कानून लगाने की धमकी कर्मचारियों को दी जा रही है. लेकिन सरकार के इस तुगलकी फरमान को कर्मचारी बिलकुल नहीं मानेंगे और कल यानी सोमवार को सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के विरोशविरोध में एस्मा की प्रतियों को प्रदेशभर के मुख्य चौराहों पर कर्मचारियों द्वारा जलाया जाएगा.

वहीं अपनी मांगो को लेकर सरकार को चेताने के लिए मंगलवार से कर्मचारी विधायकों और मंत्रियो के निवास पर पहुंचेंगे और उनसे गुहार लगाएंगे की सरकार अपना तानाशाह रवैया बंद करे और कर्मचारियों से किए हुए वायदों को पूरा करे और यदि फिर भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा.