बिहार में किसान एवं लीची व्यवसायी परेशान, अज्ञात लाल रंग का कीड़ा कर रहा फल खराब

खबरें अभी तक। देश के सबसे बड़े लीची परिक्षेत्र मेहशी प्रखण्ड के किसान एवं लीची व्यवसायी माथा पीट रहे हैं. जी हां पहली बार अज्ञात लाल रंग का कीड़ा लगभग लीची के सभी बागवानों में प्रवेश कर चुका है. जिससे लीची का फल खराब होते जा रहा है. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुजफ्फरपुर की ओर से कोई संबंधित वैज्ञानिक अभी तक नहीं आया है.

लगभग एक सप्ताह से कीड़ा लीची के फल को बर्बाद कर रहा है. अगर समय रहते कुछ नहीं किया गया तो करोड़ो रुपये का नुकसान हो जाएगा. करीब ग्यारह हजार हेक्टेयर में फैले लीची के बागों में लाखों टन लीची के फल नष्ट हो जाएँगे. जिससे किसानों का लगभग 100 करोड़ से अधिक रुपये का नुकसान हो जाएगा. इस नुकसान के दर्द को किसान बर्दास्त नहीं कर पाएँगे और आत्म दाह् करने पर मज़बूर हो जाएँगे।