सैनिकों के हक के लिए लड़ेगा 9 साल का मासूम  

ख़बरें अभी तक। यूपी- देश की सीमा पर तैनात सैनिकों पर लगातार हमले को लेकर विरोध में एक नन्हा बालक नानू फौजी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देगा. यह धरना सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे सम्पन्न होगा. देश की सीमा पर तैनात सैनिकों पर लगातार हो रहे हमले, पत्थरबाजी व अत्याचारों को देखते हुए देश के दुश्मनों के खिलाफ एक नन्हा बालक नानू फौजी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा. 9 वर्षीय नानू फौजी की मांग है कि सुरक्षा तंत्र चाहे वो देश की सीमा पर स्थित सैनिक, अर्ध सैनिक बल व पुलिस बल को पर्याप्त अधिकार दिलाया जा सके. इसलिए नानू फौजी 13 मई के दिन रविवार को राजघाट पर धरना प्रदर्शन करेगा. 9 वर्षीय मासूम उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत का है निवासी है.

बता दें कि नानू फौजी फौजियों को अधिकार दिलाने के लिए 13 मई 2018 को दिल्ली के राजघाट में एक दिवसीय धरना देगा. ताकि इसके माध्यम से फौजियों को उनका अधिकार दिला सके.