HRTC के 1235 कंडक्टरों का आठ माह बाद परिणाम घोषित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश- आठ महीने के इंतजार के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की विवादित कंडक्टर भर्ती का परिणाम सरकार ने घोषित कर दिया है.  गुरुवार शाम को विभाग की ओर से घोषित रिजल्ट में 1235 आवेदकों का चयन हुआ है. बता दें कि वीरभद्र सरकार ने सितंबर, 2017 में इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली थी. रिटन टेस्ट के लिए 40 हजार आवदेकों में से 3800 पहुंचे थे. पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने के बाद परिणाम तैयार था, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा होने पर रिजल्ट लटक गया.

वहीं चुनाव के दौरान ही रिजल्ट घोषित करने के लिए निगम प्रबंधन ने आयोग से अनुमति मांगी थी, लेकिन नहीं मिली. बाद में हिमाचल में भाजपा की सरकार बनी और भाजपा ने भर्ती में गड़बड़ी की आशंका के चलते जांच के आदेश दे दिए. जांच में गड़बड़ी सामने नहीं आई और अब परिणाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि भर्ती को लेकर ट्रिब्यूनल ने भी निगम प्रबंधन से जवाब मांगा था. ट्रिब्यूनल से इसे हरी झंडी मिलने के बाद भी परिणाम निकाला गया है. इस मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में भी चर्चा हुई थी.