लालू प्रसाद यादव की पेरोल पर फैसला आज

खबरें अभी तक। बिहार- 12 मई को अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पेरोल पर आज फैसला आएगा। जेल आईजी व जेल अधीक्षक की बैठक के बाद यह फैसला लिया जाएगा। बैठक के बाद अगर लालू प्रसाद यादव को पेरोल मिलती है तो उन्‍हें शाम को फ्लाइट से पटना भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ रिम्‍स के एक डॉक्‍टर भी साथ में होंगे।

गौरतलब है कि 11 मई को झारखंड हाईकोर्ट में भी लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है। कोशिश है कि किसी तरह से आरजेडी सुप्रीमो अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल हों। 12 मई को पटना में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप की बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से शादी होगी। बीमार होने के बावजूद लालू प्रसाद इस शादी में एक दिन के लिए शामिल होना चाहते हैं। रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार जारी है। राजद नेता भोला यादव के अनुसार लालू प्रसाद की ओर से 10 से 14 मई यानि 5 दिनों की पेरोल की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद को यात्रा करने की अनुमति दे दी है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर पेरोल के संबंध में फैसला नहीं हुआ है। हम लोगों को पूरी उम्मीद है  कि लालू प्रसाद को पेरोल मिलेगी और वो बेटे की शादी में शामिल होंगे।