पीएम मोदी का कांग्रेस पर करारा वार, उठाए चरित्र पर सवाल

खबरें अभी तक। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है। बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। यहां कांग्रेस के सामने अपने किले को बचाने की चुनौती है, तो बीजेपी के सामने अपने वनवास को खत्म करने की।

बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनाव प्रचार में उतारा है। मंगलवार को बेंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ये है कि जिन लोगों को आज जेल में होना चाहिए, वो सरकार में बैठे हैं। कांग्रेस ने बेंगलुरु को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने लोकायुक्त को कमजोर कर दिया है। लोकायुक्त पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस को अपने पांच साल का हिसाब देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्रपंच कर रही है।