कांग्रेस को नहीं है ईवीएम पर भरोसा, उठाया ये कदम

नई दिल्ली: बीजेपी की शानदार जीत के बाद देश में भाजपा की सरकार आने से कांग्रेस खौफज़दा हो गई है. जिसके बाद सभी चुनावों में कांग्रेस की सीधी नजर इवीएम मशीन पर बनी हुई है.कांग्रेस चुनावों के मौसम कुछ भी हल्के में नहीं लेना चाहती है. ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की हर बारीकी को समझाने के लिए ट्रेनिंग दे रही है. कांग्रेस ने अगर जैमर की मांग की है तो बीजेपी और भी ज्यादा हैलीकॉप्टर पैड की मंजूरी चाहती है. गांधीनगर के चुनाव आयोग दफ्तर तक हर रोज नई मांग पहुंच रही है.

कांग्रेस हर उम्मीदवार के चुने हुए कंडीडेट को ट्रेनिंग दे रही है और इसके लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एनजीओ की मदद ले रही है. कांग्रेस ने पांच प्रतिशत मशीनों की 1000 बार जांच के निर्देश दिए हैं. चुनाव में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया की उनके सारे वोट बीजेपी को ही जा रहें है.

इवीएम में छेड़-छाड़ पर कांग्रेस की नजर

इसी के संदर्भ में कांग्रेस ने ईवीएम सेशन के लिए गए नुमाइंदे भावीन परमार ने बताया कि हमें ईवीएम मशीनों की सील चेक करने को कहा गया है और ये भी देखने को कहा गया है कि कहीं कांग्रेस के चिन्ह पर कोई सफेद पर्ची तो नहीं लगी. कांग्रेस को आशंका है कि बीजेपी चुनावों में गड़बड़ी कर सकती है इसीलिए उसने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है. हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो ही नही सकती, उसे हर तरह से जांचा जा चुका है.