फरीदाबाद: 12 घंटों की कड़ी मुशकत के बाद भी नहीं पाया गया आग पर काबू

खबरें अभी तक। कल देर रात आई तेज आंधी के बाद लगी फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में आग अभी भी पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। रात से लेकर अब तक 50 से भी अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर चुकी हैं। लेकिन पूरी तरह से आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। कल रात को केवल एक कबाड़ गोदाम में आग लगी थी। जब कि फैलते फैलते अब तक की है आग 5 से 6 कबाड़ के गोदाम में पहुंच चुकी है। आग में एक टेंपो भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

आग फरीदाबाद के सरूरपुर औद्योगिक इलाके में लगी है। हालांकि यह आग कल देर रात को लगी थी। लेकिन तेज आंधी के कारण हवाओं ने इस आग को घटाने की बजाय और बढ़ा दिया। इसी कारण आग पर देर रात को काबू नहीं पाया जा सका। दमकल कर्मियों की गाड़ी आती रही और जाती रही। पिछले 12 घंटे से आग बुझाने का यह सिलसिला चल रहा है। यहां कबाड़ गोदाम मालिक शौकत की माने तो कल रात को आंधी आने से पहले यहां आग लगी थी। आग में कई कबाड़ गोदाम जलकर खाक हो गए। लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। रात से ही दमकलकर्मी आ रहे हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। शौकत की माने तो न जाने यह आग कब बुझेगी।