हरियाणा में आंधी और तुफान ने मचाया कोहराम

खबरें अभी तक। हरियाणा में 7 मई को देर रात आंधी चली और तेज़ बारिश हुई। आंधी के कारण कई जगह पेड़ और खंभे गिर गए। मंगलवार सुबह से ही कई जगहों पर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सोमवार देर रात हरियाणा में आंधी और बारिश हुई। मंगलवार को भी राज्‍य के अधिकतर हिस्‍सों में सुबह से बारिश हो रही है। कुछ जगह जर्जर मकान की दीवारें भी गिरने की सूचना है।

चंडीगढ़, पंचकूला, हिसार, रोहतक, सिरसा, जींद, फतेहाबाद, भिवानी, और फतेहाबाद सहित राज्‍य के अधिकतर हिस्‍सों में सोमवार रात धूल भरी आंधी चली और बारिश हुई। हवा की गति 30 से 60 किलोमीटर के बीच थी। आंधी के कारण कई जगह पेड़ और खंभे गिर गए। सिरसा के कीर्तिनगर मोहल्ले की प्रेम नगर गली में सुरेश कुमार के मकान पर देर शाम को आसमानी बिजली गिरी।

सिरसा में हवा की गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वहीं फतेहाबाद में 55 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए। रोहतक में भी कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरने की सूचना है।