सफाई कर्मचारियों के हड़ताल को कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया

खबरें अभी तक। शिमला में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल को कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया है. जिसके बाद से जिला दंडाधिकारी ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. आवश्यक सेवाएं संरक्षण अधिनियम की धारा 1973 के प्रावधानों के तहत जिला दंडाधिकारी अमित कश्यप ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर नगर निगम के सफाई कर्मचारी बिना बताए कार्य क्षेत्र से बाहर जाते हैं या अनुपस्थित रहते हैं तो इसे नियमों के खिलाफ माना जाएगा.

गौरतलब है कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शिमला नगर निगम क्षेत्र में करीब एक हफ्ते कूड़ा नही उठाया गया. जिसके बाद पर्यावरण को भी भारी नुकसान हुआ था. जिसके लिए कोर्ट ने इनके हड़ताल को जिम्मेदार माना था.