पानी और कूड़े की समस्या पर खाली बाल्टियों के साथ जोरदार प्रदर्शन

खबरें अभी तक। शिमला में पानी और कूड़े की समस्या पर माकपा ने नगर निगम कार्यालय के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खाली बाल्टियों के साथ एमसी मुर्दाबाद के नारे लगाएं। वहीं मूलभूत सुविधाएं न देने पर नगर निगम को बर्खास्त करने की मांग भी की गई। समस्याएं न सुलझने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी हैं।

शिमला शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था पर अब लोगो का गुस्सा नगर निगम पर उतरना शुरू हो गया ! शहर में कूड़े और पानी की समस्या के खिलाफ माकपा भी लाल हो गई है ! माकपा की शहरी इकाई ने खाली बाल्टियों के साथ नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और शहरवासियों को पांच –पांच दिनों बाद पानी मिलने और घर घर से कूड़ा न उठ पाने पर निगम को बर्खास्त करने की मांग की.