बिलासपुर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन

खबरें अभी तक। यमुनानगर के बिलासपुर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पहुंचे सांसद डीपी वत्स ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार माने गए हैं . उन्होंने 21 बार पृथ्वी पर जीत हासिल की और फिर जीती हुई जमीन कश्यप ऋषि को दे दिया. उस समय भी अंतरजातीय विवाह को प्राथमिकता दी गई थी.

आरक्षण के संबंध में डीपी वत्स ने कहा कि जिसके अंदर प्रतिभा होती है उसे आरक्षण की जरुरत नहीं होती. वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने ब्राह्मण महासभा को 5 लाख रुपये दिए. डीपी वत्स ने कहा कि आज कल के युवाओं को भारतीय संस्कृति और ग्रंथों का ज्ञान होना जरूरी है. युवाओं को नशे से भी दूर रखना होगा तभी लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.